CA DAY


प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर लेखाकारों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर लेखाकारों को बधाई दी है।  प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा मेहनती चार्टर्ड अकाउंटेंटों की बिरादरी हमारे समाज में ईमानदारी और कुशल कार्पोरेट प्रशासन की संस्‍कृति को आगे बढ़ा रही है। देश की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने में भी उनकी अहम भूमिका है। आज चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर समस्‍त लेखाकारों को भविष्‍य में उनके सभी प्रयासों के लिए मेंरी शुभकामनाएं।”  


The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) is the national professional accounting body of India. It was established on 1 July 1949 as a statutory body under the Chartered Accountants Act, 1949 enacted by the Parliament (acting as the provisional Parliament of India) to regulate the profession of Chartered Accountancy in India. ICAI is the second largest professional Accounting & Finance body in the world. ICAI is the only licensing cum regulating body of the financial audit and accountancy profession in India. It recommends the accounting standards to be followed by companies in India to National Advisory Committee on Accounting Standards (NACAS). and sets the accounting standards to be followed by other types of organisations. ICAI is solely responsible for setting the Standards on Auditing (SAs) to be followed in the audit of financial statements in India. It also issues other technical standards like Standards on Internal Audit (SIA), Corporate Affairs Standards (CAS) etc. to be followed by practicing Chartered Accountants. It works closely with the Government of IndiaReserve Bank of India and the Securities and Exchange Board of India in formulating and enforcing such standards.

आईसीएआई से जुड़ीं कुछ खास बातें -
1. यह देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक है। 1 जुलाई, 1949 को संसद में एक कानून पारित करने के माध्यम से इसकी स्थापना हुई। 

2. अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ सर्टिफिाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स (सीपीए) के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अकाउंटिंग संस्थान है। 

3. आईसीएआई में कोई आरक्षण नहीं होता है। पदाधिकारियों का चुनाव भी आरक्षण की किसी शर्त के बगैर होता है। 

4. आईसीएआई के आधिकारिक प्रतीक चिह्न में 'गरुड़' और उपनिषद का एक वाक्य है। श्री अरबिंदो ने आईसीएआई के लिए इसे तैयार किया था। 

5. आईसीएआई ने पहला सर्टिफिकेट सीए गोपालदास पद्मसे कपाड़िया को जारी किया था। वह इस संस्थान के पहले अध्यक्ष थे। 

Comments

Popular posts from this blog

घर-घर दस्तक, घर-घर पुस्तक’

VERSAILLES TREATY

वेतन विधेयक, 2019 पर कोड