Ministry of Parliamentary Affairs

संसदीय कार्य मंत्रालय


संसदीय प्रथाओं और प्रक्रियाओं के बारे में 2017 बैच के नये आईएएस अधिकारियों के लिए एक ओरिएंटेशन कोर्स का कल नई दिल्‍ली में आयोजन

     संसदीय कार्य मंत्रालय (एमपीए) संसदीय प्रथाओं और प्रक्रियाओं के बारे में एक ओरिएंटेशन कोर्स का 2017 बैच के नये आईएएस अधिकारियों के लिए कल नई दिल्ली में आयोजन कर रहा है। लोकसभा अध्‍यक्ष श्री ओम बिरला इस कोर्स का उद्घाटन करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी, दोनों संसदीय राज्‍य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और श्री वी. मुरलीधरन, प्रधानमंत्री के सचिव श्री भास्‍कर खुल्‍बे भी अधिकारियों के मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहेंगे।
    पहले तकनीकी सत्र में संसदीय कार्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव संसदीय प्रथाओं और प्रक्रियाओं के बारे में प्रजेंटेशन देंगे, जबकि दूसरे तकनीकी सत्र में मंत्रालय के सचिव राष्‍ट्रीय ई-विधान परियोजना के बारे में प्रजेंटेशन देंगे। यह परियोजना नेवा के रूप में लोकप्रिय है। बाद में ये अधिकारी लोकसभा की कार्यवाही देखेंगे। इस लघु पाठ्यक्रम का उद्देश्‍य संसदीय प्रथाओं के बारे में इन युवा अधिकारियों के ज्ञान और अनुभव को बढ़ाना है।  

Comments

Popular posts from this blog

घर-घर दस्तक, घर-घर पुस्तक’

वेतन विधेयक, 2019 पर कोड

FUNDAMRNTAL RIGHT